चाईबासा: कोल्हान के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय पुलिस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्री एंड फेयर चुनाव करवाने की रणनीति बनाई. बैठक में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस फ्री एंड फेयर चुनाव करवाने की तैयारी में जुट गई है. जिसको लेकर जीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा केंद्रीय पुलिस बल को ठहरने की व्यवस्था एवं स्थान चिन्हित कर मूल सुविधाओं की व्यवस्था की तैयारी को लेकर चर्चाएं की गई.
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि चुनाव में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए उनके अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस बल बुलाए जाएंगे. जिन्हें आवश्यकता अनुसार सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों आदि जगहों पर तैनात किया जाएगा.