जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के गम्हारिया गांव के पास एनएच-6 पर डीजल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे डीजल सड़क पर बहने लगा. आस-पास अफरा तफरी मच गई.
डीजल लूटने की होड़
सड़क पर आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमने लगी. ग्रामीणों की डीजल टैंकर से तेल निकालने के लिए होड़ लग गई. सड़क पर बह रही डीजल भी लूट लिए गए.
ये भी पढ़ें- ध्यान दें! RU ने आज होने वाली पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा को किया एक्सटेंड, ये है कारण
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, पुलिस घटनास्थल पहुंची और टैंकर को सड़क से साइड कर दिया. इसके बाद आवागमन सामान्य हो पाया.