जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के नए उपायुक्त सूरज कुमार मंगलवार की देर शाम बागबेड़ा क्षेत्र पहुंचे. उपायुक्त के साथ मौजूद सिटी एसपी ने दुकानदारों और आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो इसका पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर शहर से सटे बागबेड़ा पंचायत इलाके में मंगलवार की देर शाम अचानक जिले के नए उपायुक्त सूरज कुमार पहुंचे. इस दौरान सिटी एसपी जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के अलावा कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बागबेड़ा चौक पहुंचने के बाद उपायुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों और आम जनता से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ मास्क पहनने की अपील की.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान झारखंड की उपलब्धि, पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राज्य
उपायुक्त सूरज कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आम जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर वह कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो उन पर अब कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों को भीड़ लगाने से मना किया है और आम जनता को बेवजह बाहर घूमने से मना किया है.