ETV Bharat / city

टाटा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव की मांग, सांसद ने कोलकाता के रेलवे प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

टाटा-रांची इन्टरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग में बदलाव को लेकर जमशेदपुर सासंद विद्युत वरण महतो ने कोलकाता के रेववे प्रबंधक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रबंभक को ज्ञापन सौंपकर टाटानगर स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन की दर्जा देने की भी मांग की है.

Tata-Ranchi Intercity Express in jamshedpur
टाटा-रांची इन्टरसिटी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:40 PM IST

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने कोलकाता जाकर गार्डनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मोहंती से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधित मांगों के संबंध में विचार विमर्श करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से टाटानगर से नई ट्रेन के परिचालन के साथ-साथ कई ट्रेनों की बोगी में वृद्धि की भी मांग की गई. यही नहीं टाटानगर स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन की दर्जा देने की भी मांग की गई.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके प्रयास से टाटा और रांची के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन चलाया गया. लेकिन ट्रेन को पुरुलिया होकर जाने में यात्रियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और रांची जाने में काफी समय लगता है. इसलिए इस ट्रेन को चांडिल तिरूलडीह-मुरी के रास्ते चलाया जाए. ताकि यात्रियों के समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो. उन्होंने कहा कि टाटा-दानापुर का विस्तार बक्सर तक किया जाए. इसके अलावे साप्ताहिक गाड़ी शालीमार-गोरखपुर को सप्ताह में 2 दिन चलाया जाए. वहीं बिहार के भागलपुर और जयनगर के लिए भी टाटानगर से सीधी ट्रेन सेवा देने की मांग उन्होंने की है.

ये भी पढ़ें- होली का रंग न हो बेरंग, बरतें ये सावधानियां

इसके अतिरिक्त टाटा बादाम पहाड़ रेलखंड पर सभी स्टेशनों पर अपग्रेडेशन, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और सबेश्वरी एक्सप्रेस का घाटशिला में ठहराव और उत्कल एक्सप्रेस का राखामाईस में ठहराव की मांग की गई है. सासंद ने चांडिल, पटमदा बांदवान झारग्राम रेलवे लाईन, चाकुलिया बुढामारा रेलवे लाईन एवं टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड के दोहरीकरण पर डीपीआर बनाने को कहा हैं, ताकि उसे स्वीकृति दिलाया जा सके.

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने कोलकाता जाकर गार्डनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मोहंती से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधित मांगों के संबंध में विचार विमर्श करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से टाटानगर से नई ट्रेन के परिचालन के साथ-साथ कई ट्रेनों की बोगी में वृद्धि की भी मांग की गई. यही नहीं टाटानगर स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन की दर्जा देने की भी मांग की गई.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके प्रयास से टाटा और रांची के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन चलाया गया. लेकिन ट्रेन को पुरुलिया होकर जाने में यात्रियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और रांची जाने में काफी समय लगता है. इसलिए इस ट्रेन को चांडिल तिरूलडीह-मुरी के रास्ते चलाया जाए. ताकि यात्रियों के समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो. उन्होंने कहा कि टाटा-दानापुर का विस्तार बक्सर तक किया जाए. इसके अलावे साप्ताहिक गाड़ी शालीमार-गोरखपुर को सप्ताह में 2 दिन चलाया जाए. वहीं बिहार के भागलपुर और जयनगर के लिए भी टाटानगर से सीधी ट्रेन सेवा देने की मांग उन्होंने की है.

ये भी पढ़ें- होली का रंग न हो बेरंग, बरतें ये सावधानियां

इसके अतिरिक्त टाटा बादाम पहाड़ रेलखंड पर सभी स्टेशनों पर अपग्रेडेशन, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और सबेश्वरी एक्सप्रेस का घाटशिला में ठहराव और उत्कल एक्सप्रेस का राखामाईस में ठहराव की मांग की गई है. सासंद ने चांडिल, पटमदा बांदवान झारग्राम रेलवे लाईन, चाकुलिया बुढामारा रेलवे लाईन एवं टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड के दोहरीकरण पर डीपीआर बनाने को कहा हैं, ताकि उसे स्वीकृति दिलाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.