ETV Bharat / city

घाटशिला के बुरुडीह डैम में डूबे युवक की 24 घंटे बाद मिली लाश, इलाके में मातम - Deadbody of a youth found in Burudih dam

घाटशिला के लालडीह निवासी सुरेश मुर्मू नहाने के क्रम में घाटशिला के बुरूडीह डैम में डूब गया था. रविवार को यह घटना घटी थी, जिसके बाद सोमवार को उसका शव बरामद किया गया. टाटा स्टील के गोताखोर मजहरुल बारी की मदद से उसके शव को बुरुडीह डैम से निकाला जा सका. स्थानीय पुलिस और प्रशासन निरंतर युवक की लाश को खोजने में लगी हुई थी.

Deadbody of a youth found in Burudih dam of Ghatshila after 24 hours
बुरुडीह डैम में डूबे युवक की शव 24 घंटे बाद मिली लाश
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:53 PM IST

Updated : May 5, 2020, 4:57 PM IST

जमशेदपुर: करीब 24 घंटे के बाद सफलता मिल पाई. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता, प्रशिक्षु आईपीएस मनोज स्वर्गियारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात युवक की तलाश में स्थानीय लोगों से सहयोग लिया.

देखें पूरी खबर

सुरेश मुर्मू के बड़े भाई नारायण मुर्मू ने बताया कि सुरेश गाड़ी चलाने का काम करता है और रविवार की रात को 1 बजे घर से निकला था. सुबह उससे संपर्क हुआ था तो उसने कहा कि वह पड़ोस में ही है. उसके पश्चात दोपहर को भी घरवालों से बात हुई थी जबकि उनके साथ छ दोस्त कार्तिक दास, समर दास, हाब्लु दास, गणेश दास, कन्हाई दास, और रवि नामता ने बताया कि वह लोग लगभग रविवार के दिन 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुरूडीह डैम आए थे.

पहले सारे 6 लोगों ने स्नान कर लिया और उसके बाद सुरेश अंत में स्नान करने गया. सामने मछली के जाल को देखकर उसने मछली पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही गोता लगाया फिर वह ऊपर की ओर नहीं आया. काफी खोज करने के बाद 24 घंटे के बाद उसकी लाश को बरामद किया जा सका.

जमशेदपुर: करीब 24 घंटे के बाद सफलता मिल पाई. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता, प्रशिक्षु आईपीएस मनोज स्वर्गियारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात युवक की तलाश में स्थानीय लोगों से सहयोग लिया.

देखें पूरी खबर

सुरेश मुर्मू के बड़े भाई नारायण मुर्मू ने बताया कि सुरेश गाड़ी चलाने का काम करता है और रविवार की रात को 1 बजे घर से निकला था. सुबह उससे संपर्क हुआ था तो उसने कहा कि वह पड़ोस में ही है. उसके पश्चात दोपहर को भी घरवालों से बात हुई थी जबकि उनके साथ छ दोस्त कार्तिक दास, समर दास, हाब्लु दास, गणेश दास, कन्हाई दास, और रवि नामता ने बताया कि वह लोग लगभग रविवार के दिन 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुरूडीह डैम आए थे.

पहले सारे 6 लोगों ने स्नान कर लिया और उसके बाद सुरेश अंत में स्नान करने गया. सामने मछली के जाल को देखकर उसने मछली पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही गोता लगाया फिर वह ऊपर की ओर नहीं आया. काफी खोज करने के बाद 24 घंटे के बाद उसकी लाश को बरामद किया जा सका.

Last Updated : May 5, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.