जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की ओर से सुचारू बिजली वितरण को लेकर कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर/मानगो डिवीजन के साथ बैठक की गई. साथ ही डीसी ने वर्तमान में जारी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बिजली की उपलब्धता और सभी सेंटर पर वितरण को लेकर स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की ओर से निगरानी पर विमर्श किया गया. साथ ही अफसरों को शहर में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए.
बचे काम को 20 अक्टूबर तक पूरा कराने का निर्देश
उपायुक्त ने जमशेदपुर डिवीजन में आईपीडीएस योजना पर भी चर्चा की. उपायुक्त ने आरएपीडीआरपी पार्ट-बी योजना के बचे हुए कार्य को 20 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर डिवीजन को सरजमदा क्षेत्र में मेसर्स केईआई की ओर से किए जा रहे अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
और पढ़ें- मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दिखा लॉकडाउन का असर, कर्मियों के वेतन के लिए कम पड़े पैसे
नए सब स्टेशन के लिए की जा रही जमीन की तलाश
मानगो डिवीजन में भी संचालित कार्यों की भी जानकारी उपायुक्त की ओर से ली गई. मानगो डिवीजन में जेएसबीएवाई प्रोजेक्ट के अंतर्गत केईआई एजेंसी की ओर से अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जा रहा, जिसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है. जेएसबीएवाई प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेप एजेंसी को नया सब स्टेशन का निर्माण करना है, जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है.
आईपीडीएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुप्ता ट्रांसफॉर्मर की ओर से मानगो पीएसएस में 2 नए एडिशनल पॉवर ट्रांसफर्मर, नया डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर, आईटी केबलिंग का कार्य किया जाना है जिसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया. एनएच 33 पर केईआई को नया अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य करना है जिसके लिए एनएचएआई से क्लियरेंस की जरूरत है, जिसे उपायुक्त ने अगली बैठक में सभी विभाग को बुलाकर समस्याओं के निस्तारण किया जाएगा. गांव में जल रहे 25 केवीए, 10 केवीए के ट्रांसफर्मर को जल्द बदलने का आदेश दिया गया.