ETV Bharat / city

जमशेदपुर: अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त, डीसी ने जारी किए निर्देश - जमशेदपुर डीसी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जमशेदपुर डीसी ने सभी अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. डीसी ने इन पदाधिकारी को कई आदेश दिए है.

dc deputed nodal officer for hospitals in jamshedpur
डीसी कार्यालय
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:42 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. ये नोडल पदाधिकारी अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समन्वय स्थापित करेंगे. इसको लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग, बढ़ते संक्रमण की रोकथाम पर हुई चर्चा


उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निगरानी करेंगे. यह सभी संबंधित अस्पताल में बेड की उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल पोर्टल पर अपडेट करेंगे. उन्होंने इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

नोडल पदाधिकारी नियुक्त

अस्पतालनोडल पदाधिकारीफोन नंबर
एमजीएम अस्पताल,साकचीनीतीश कुमार सिंह, एसडीओ6202512646
सदर अस्पताल, परसूडीहनवीन कुमार सिंह, पदाधिकारी9955180300
टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्कोनंद किशोर लाल, एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर7979981200
टाटा मेन अस्पताल, बिष्टूपूरसौरभ कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक94311118207
कांतिलाल गांघी मेमोरियल अस्पताल, बिष्टूपूरअमरेंदर कुमार, सहायक निदेशक9546893981
मर्सी अस्पताल, बारीडीहरविंद्र गागराई9572636948
संत जोसेफ अस्पताल, बालीगुमाहरीशचंद्र मुंडा 7004507730
टिनप्लेट अस्पताल, गोलमुरीराजीव रजंन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी8789249151
एचसीएल अस्पताल व ट्रामा सेंटर, घाटशिलासत्यवीर रजक, एसडीओ9472737649
UCIL, जादूगोड़ाइम्तियाज अहमद9472733375
उमा और साकेत अस्पताल, मानगोदीपक सहाय, मानगो नगर निगम
9431761099

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. ये नोडल पदाधिकारी अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समन्वय स्थापित करेंगे. इसको लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग, बढ़ते संक्रमण की रोकथाम पर हुई चर्चा


उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निगरानी करेंगे. यह सभी संबंधित अस्पताल में बेड की उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल पोर्टल पर अपडेट करेंगे. उन्होंने इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

नोडल पदाधिकारी नियुक्त

अस्पतालनोडल पदाधिकारीफोन नंबर
एमजीएम अस्पताल,साकचीनीतीश कुमार सिंह, एसडीओ6202512646
सदर अस्पताल, परसूडीहनवीन कुमार सिंह, पदाधिकारी9955180300
टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्कोनंद किशोर लाल, एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर7979981200
टाटा मेन अस्पताल, बिष्टूपूरसौरभ कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक94311118207
कांतिलाल गांघी मेमोरियल अस्पताल, बिष्टूपूरअमरेंदर कुमार, सहायक निदेशक9546893981
मर्सी अस्पताल, बारीडीहरविंद्र गागराई9572636948
संत जोसेफ अस्पताल, बालीगुमाहरीशचंद्र मुंडा 7004507730
टिनप्लेट अस्पताल, गोलमुरीराजीव रजंन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी8789249151
एचसीएल अस्पताल व ट्रामा सेंटर, घाटशिलासत्यवीर रजक, एसडीओ9472737649
UCIL, जादूगोड़ाइम्तियाज अहमद9472733375
उमा और साकेत अस्पताल, मानगोदीपक सहाय, मानगो नगर निगम
9431761099
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.