जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन की चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों का इलाज ठीक ढंग से हो उसे लेकर व्यापक प्रबंधन किए हैं. आगे भी व्यापक तैयारियां की जा रही है. इसके तहत अस्पतालों में अतिरिक्त कोविड-19 वार्ड बनाने, कोविड केयर सेंटर बनाने के साथ-साथ अंतरजिला और अंतरराज्यीय चेकनाका पर आगंतुकों की जांच-पड़ताल तक शामिल है.
इसके अलावे जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने मेडिकल सेवा से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे समाज हित और मानव सेवा के उद्देश्य जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए कोविड-19 के मरीजों के इलाज को आगे आए. उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि यह सेवा निशुल्क होगी. चिकित्सक या पारा मेडिकल स्टाफ अपने सेवा क्षेत्र का चुनाव इच्छा अनुसार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपदा काल में आपकी सेवा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन हमेशा आभारी रहेगा.
ये भी देखें- रिम्स में प्लाजमा थेरेपी से कोरोना मरीजों का होगा इलाज, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ
उपायुक्त ने कहा कि जो भी चिकित्सक जिला प्रशासन को निशुल्क सेवा देना चाहते हैं वह अपना नाम, पता समेत पूरा विवरण ई मेल कर सकते हैं. ई मेल आईडी jsr@nic.in है. इसके अलावा व्हाट्सएप पर अपनी जानकारी दे सकते हैं.