जमशेदपुर: टेल्को के मनिफिट की रहने वाली दलजीत कौर भोजपुरी फिल्म में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड फिल्म फौजी कॉलिंग में जल्द ही नजर आएगी. छह साल की कड़ी मेहनत के बाद दलजीत को यह सफलता हासिल हुई है.
जमशेदपुर के टिनप्लेट महिला कॉलेज से बीए की पढ़ाई के बाद सबसे पहले एक चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम भौजी नंबर वन के सीजन-7 के सेमीफाइनल में पहुंच कर दलजीत ने शहर का मान बढ़ाया था. इसके बाद सफलता मिलती चली गई. जिसके बाद वह बिग मेम साहब में विजेता बनी. तो वहीं भोजपुरी फिल्म प्रेम दुल्हन, प्रेम युद्ध, हम बदला लेंगे जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
ये भी पढ़ें-OLX के नाम पर ठगी, दर-दर भटक रहा युवक
दलजीत ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ बंगाली फिल्म धानश्री में भी अभिनय किया. अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म फौजी कॉलिंग में अभिनय करने का मौका मिला है. इस फिल्म में वह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार शरमन जोशी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
हौसला ऐसा की दो बच्चों के बाद भी कुछ कर गुजरने की तमन्ना रही. दलजीत कौर ने चरणजीत सिंह के साथ साल 2008 में शादी की. शादी होने के बाद अपने बच्चों के साथ मायानगरी में ऑडिशन देने जाया करती थी.
आर्थिक परेशानियों के बावजूद दलजीत ने अपने सपनों को पूरा करने में लगी रही. भोजपुरी फिल्म में आने के बाद घर वालों और परिवार वालों ने उनका साथ छोड़ दिया. सिर्फ पति ने साथ दिया और हौसला बढ़ाया. दलजीत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती है.