जमशेदपुर: घाटशिला के केदडा़गा गांव में पानी के अभाव में खेतों में लगी फसल सूख रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है. उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है.
किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल, तेज गर्मी के कारण झुलस गए हैं. इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें-हेमा मालिनी,पीयूष गोयल और शत्रुघ्न सिन्हा का झारखंड दौरा आज, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
बता दें कि केदडा़गा गांव में अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर हैं. बावजूद आज तक इस गांव में किसानों के लिए बेहतर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया.