ETV Bharat / city

जमशेदपुर: मौसम की मार से परेशान हैं अन्नदाता, गर्मी ने जला दी खेतों में लगी फसल

घाटशिला के केदडागा गांव में पानी की कमी के वजह से फसल सूख रही है. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : May 1, 2019, 2:10 PM IST

गर्मी से सूख रही फसल

जमशेदपुर: घाटशिला के केदडा़गा गांव में पानी के अभाव में खेतों में लगी फसल सूख रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है. उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है.

जानकारी देते किसान

किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल, तेज गर्मी के कारण झुलस गए हैं. इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें-हेमा मालिनी,पीयूष गोयल और शत्रुघ्न सिन्हा का झारखंड दौरा आज, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

बता दें कि केदडा़गा गांव में अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर हैं. बावजूद आज तक इस गांव में किसानों के लिए बेहतर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया.

जमशेदपुर: घाटशिला के केदडा़गा गांव में पानी के अभाव में खेतों में लगी फसल सूख रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है. उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है.

जानकारी देते किसान

किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल, तेज गर्मी के कारण झुलस गए हैं. इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें-हेमा मालिनी,पीयूष गोयल और शत्रुघ्न सिन्हा का झारखंड दौरा आज, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

बता दें कि केदडा़गा गांव में अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर हैं. बावजूद आज तक इस गांव में किसानों के लिए बेहतर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया.

Intro:पानी नहीं मिलने से किसानों की मेहनत पानी-पानी
सूख गई सब्जी की खेती, कालचीति पंचायत के केदडा़गा गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)
जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत घाटशिला प्रखंड कालचीति पंचायत के केदडा़गा गांव के किसान के खेत में लगी फसल पानी के अभाव में सूख रहे हैं अगर खेत को पर्याप्त पानी मिलता तो सब्जी की अच्छी पैदावार होती यहां किसान के खेतों में लगे टमाटर, भिंडी, आलू की रसेदार सब्जी फसल सूख कर बर्बाद हो गए Body:किसान की मेहनत रंग लाने से पहले ही बर्बाद हो गए यहां किसान खेत में फसल मानसून के भरोसे ही होती है खरीफ के समय अपने खेतों में खेती कर बातें हैं रवि के समय सिंचाई के उत्तम व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के खेत सुखी रह जाते हैं अगर किसान खेतों में फसल लगा भी ले तो कड़ी धूप का आलम ऐसा रहता है यह फसल खेतों में ही सुख कर बर्बाद हो जाते हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है
इससे किसान की परेशानी और बढ़ गई इसके अलावा गांव में सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं केदडा़गा गांव में अधिकांश किसानों की खेती पर ही निर्भर है बावजूद आज तक इस गांव में किसानों के लिए बेहतर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कोई प्रयास नहीं हुआConclusion:सांसद व विधायक ने कभी भी इन किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुध नहीं ली सांसद विधायक ने अगर गांव में कभी आगे थी चाय के लिए कोई पहल की होती तो शायद आज किसानों के खेत में फसल लहरा रहे होते हैं लिहाजा गांव के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने भी इस पर ग्रामीणों चुनावी मुद्दा रहेगा।
और जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बड़े-बड़े दावे कि हम किसानों के आई को दुगना कर रहे हैं पर धरातल में किसानों का आय दोगुना होती नजर नहीं आ रही है

बाईट
1- सोमेल बास्के, किसान
2- मेघराय मुर्मू, किसान
3- पीरु मुर्मू , किसान

रिपोर्ट
कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
9279289270
9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.