ETV Bharat / city

मारा गया जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी अनिकेत तिवारी, गला रेतकर हुई हत्या

जमशेदपुर के मछली मार्केट के पास एक अपराधी अनिकेत तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. शव बरामद करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Aniket Tiwari murdered by slitting his throat
कुख्यात अपराधी अनिकेत की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:13 AM IST

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास अपराधी अनिकेत तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. कई दिनों से फरार अनिकेत के शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़े- फुटबॉल मैच देख कर घर लौट रहे थे चाचा-भतीजा, गोली मारकर हत्या

सुबह साढ़े 4 बजे हुई हत्या

खबर के मुताबिक अपराधी अनिकेत की हत्या आज (1 सिंतबर 2021) सुबह साढ़े 4 बजे की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन और बिरसा नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मारपीट के बाद हत्या का शक

जांच में जुटे एसएसपी तमिल वाणन के मुताबिक पुलिस को रात साढ़े 12 बजे अनिकेत तिवारी की कुछ अपराधियों के साथ मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती सभी अपराधी फरार हो चुके थे. उसके बाद सुबह साढ़े 4 बजे अनिकेत तिवारी की हत्या की खबर मिली. उनके मुताबिक पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो अनिकेत तिवारी का शव मिला. एसएसपी ने बताया कि अनिकेत की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है.

कई मामलों में वांटेड था अनिकेत

एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि अनिकेत तिवारी कुख्यात अपराधी था और कई मामलों में वो जेल जा चुका था. हाल में उस पर ड्रग्स और गांजा तस्करी के मामले दर्ज हुए थे जिसको लेकर पुलिस को उसकी तलाश थी. उन्होंने कहा पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है, जो भी दोषी होगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा.

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास अपराधी अनिकेत तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. कई दिनों से फरार अनिकेत के शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़े- फुटबॉल मैच देख कर घर लौट रहे थे चाचा-भतीजा, गोली मारकर हत्या

सुबह साढ़े 4 बजे हुई हत्या

खबर के मुताबिक अपराधी अनिकेत की हत्या आज (1 सिंतबर 2021) सुबह साढ़े 4 बजे की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन और बिरसा नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मारपीट के बाद हत्या का शक

जांच में जुटे एसएसपी तमिल वाणन के मुताबिक पुलिस को रात साढ़े 12 बजे अनिकेत तिवारी की कुछ अपराधियों के साथ मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती सभी अपराधी फरार हो चुके थे. उसके बाद सुबह साढ़े 4 बजे अनिकेत तिवारी की हत्या की खबर मिली. उनके मुताबिक पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो अनिकेत तिवारी का शव मिला. एसएसपी ने बताया कि अनिकेत की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है.

कई मामलों में वांटेड था अनिकेत

एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि अनिकेत तिवारी कुख्यात अपराधी था और कई मामलों में वो जेल जा चुका था. हाल में उस पर ड्रग्स और गांजा तस्करी के मामले दर्ज हुए थे जिसको लेकर पुलिस को उसकी तलाश थी. उन्होंने कहा पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है, जो भी दोषी होगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.