ETV Bharat / city

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो भागों में बंट गई मालगाड़ी - जामशेदपुर में रेलवे स्टेशन

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक मालगाड़ी के रवाना होने के बाद थोड़ी ही दूरी पर वैगन का कपलिंग टूट गया. हादसे में मालगाड़ी के पिछले हिस्से के 6 वैगन अलग होकर करीब 50 मीटर की दूरी पर रुक गए.

Coupling of goods train broken at Tatanagar railway station in jamshedpur
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:27 PM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में चलती मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई. हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन की टाइमिंग नहीं होने से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद मालगाड़ी को मरम्मत के लिए रोका गया.

दरअसल, टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक मालगाड़ी के रवाना होने के बाद थोड़ी ही दूरी पर वैगन का कपलिंग टूट गया. इससे पीछे के 6 वैगन मालगाड़ी से अलग हो गए. पटरी पर काम करने वाले कर्मचारियों की नजर पड़ते ही मालगाड़ी को रुकवाया गया.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः हाइवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, माता-पिता घायल

सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और टूटी हुई कपलिंग की जांच कर मरम्मतीकरण शुरू कराया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, जो अपलाइन प्लेटफॉर्म नंबर 3 से राउरकेला के लिए रवाना हुई थी. मालगाड़ी राउरकेला स्टील प्लांट की है. टाटानगर से मालगाड़ी के निकलने के दौरान यह हादसा हुआ है. समय रहते सतर्कता बरतने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

साल के अंतिम माह में लगातार मालगाड़ी से हादसे हो रहे हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान रेलवे को हुआ. 3 दिन पहले टाटानगर लोको लेबल क्रॉसिंग में मालगाड़ी के 4 वैगन बेपटरी हो चुके हैं. टाटानगर रेलवे के एआरएम विकास कुमार ने जानकारी दी है कि हादसे के 1 घंटे तक अपलाइन बाधित रही, लेकिन उस दौरान किसी ट्रेन का शेड्यूल नहीं था. कपलिंग टूटने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में चलती मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई. हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन की टाइमिंग नहीं होने से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद मालगाड़ी को मरम्मत के लिए रोका गया.

दरअसल, टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक मालगाड़ी के रवाना होने के बाद थोड़ी ही दूरी पर वैगन का कपलिंग टूट गया. इससे पीछे के 6 वैगन मालगाड़ी से अलग हो गए. पटरी पर काम करने वाले कर्मचारियों की नजर पड़ते ही मालगाड़ी को रुकवाया गया.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः हाइवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, माता-पिता घायल

सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और टूटी हुई कपलिंग की जांच कर मरम्मतीकरण शुरू कराया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, जो अपलाइन प्लेटफॉर्म नंबर 3 से राउरकेला के लिए रवाना हुई थी. मालगाड़ी राउरकेला स्टील प्लांट की है. टाटानगर से मालगाड़ी के निकलने के दौरान यह हादसा हुआ है. समय रहते सतर्कता बरतने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

साल के अंतिम माह में लगातार मालगाड़ी से हादसे हो रहे हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान रेलवे को हुआ. 3 दिन पहले टाटानगर लोको लेबल क्रॉसिंग में मालगाड़ी के 4 वैगन बेपटरी हो चुके हैं. टाटानगर रेलवे के एआरएम विकास कुमार ने जानकारी दी है कि हादसे के 1 घंटे तक अपलाइन बाधित रही, लेकिन उस दौरान किसी ट्रेन का शेड्यूल नहीं था. कपलिंग टूटने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.