जमशेदपुर: जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एहतियात बरतते हुए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान बड़ी संख्या में यात्री संक्रमित पाए जा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह दिल्ली, बिहार और मुंबई की ट्रेन से आने वाले यात्रियों में 23 संक्रमित पाए गए जिन्हें एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना हो सकता है और भी खतरनाक, झारखंड में यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि ने बढ़ाई चिंता
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में बिहार, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम, आरपीएफ के जवान और रेल कर्मचारी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए कोरोना जांच करवा रहे हैं.
समय-समय पर स्टेशन को सेनेटाइज कर रहा प्रबंधन
इसके तहत शुक्रवार की सुबह बिहार, मुंबई और दिल्ली से आने वाली ट्रेन में टाटानगर पहुंचे यात्रियों की मेडिकल टीम ने कोरोना जांच की. जांच के दौरान 296 यात्रियों में 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बड़ी संख्या में यात्रियों के संक्रमित पाए जाने से टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रबंधन की ओर से पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. समय-समय पर स्टेशन को सेनेटाइज भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना को देखते हुए सीएम हेमंत ने की हाई लेवल बैठक, सीएम ने कहा- स्पेशल ट्रेनों से बढ़ रहा खतरा
कोरोना जांच करने वाली टीम के प्रभारी ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच में बाहर से आने वाले यात्रियों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें रिपोर्ट देखने के बाद एमजीएम अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि कुछ पॉजिटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है. सबकी डिटेल ली जा रही है. यह अभियान अगले आदेश तक जारी रहेगा.