जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सिविल सर्जन के निर्देश पर जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का निशुल्क कोविड जांच किया जा रहा है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों का कोविड जांच करने का लक्ष्य रखा गया है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की जांच के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर जिला प्रशासन जांच करवा रहा है, जिसके तहत जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में जिला चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर आम जनता का निशुल्क कोविड जांच किया जा रहा है. इसके तहत जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक और रेलवे फाटक के पास कोविड जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा राहगीरों को उनकी और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड जांच कराने के लिए जागरूक किया गया.
ये भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं की हत्या कायराना हरकत, नहीं टूटेगा मनोबल : नकवी
जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में जनता सड़कों पर है. पर्व-त्योहार का मौसम है. आम जनता की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में निःशुल्क कोरोना जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर जांच शिविर लगाया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को कोरोना मुक्त करना मुख्य उद्देश्य है.