जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड से गुरुवार की शाम एक कैदी फरार हो गया. कोरोना पॉजिटिव कैदी के फरार होने की सूचना मिलने पर पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलने पर साकची थाने की पुलिस मौके पर एमजीएम अस्पताल पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमित कैदी अस्पताल से फरार, चोरी का था आरोपी
पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस की ओर से फरार कैदी कि गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. कोरोना पॉजिटिव फरार कैदी को पकड़ने के लिए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो लगातार छापामारी कर रही है.
एसएसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले में एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि 19 अप्रैल 2021 को टेल्को थाना क्षेत्र से ट्रक की बैट्री चोरी करते हुए आजाद नगर के एक चोर को पकड़ा गया था. जिसे जेल भेजने से पहले कोविड और मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां जांच के दौरान वह पॉजिटिव पाया गया.
जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में रखकर इलाज करवाया जा रहा था. गुरुवार को सूचना मिली की वो वार्ड से फरार हो गया है. इस मामले में साकची थाना में मामला भी दर्ज करा दिया है. एसएसपी ने बताया कि कैदी कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए यह संभावना है कि वह और भी किसी को पॉजिटिव कर सकता है. उसे जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.