जमशेदपुर: कोरोना खौफ के चलते सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 7 साल से कम सजा की धारा में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है. इसके तहत घाघीडीह सेंट्रल जेल से 27 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है.
कोविड-19 को देखते हुए जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर में घाघीडीह सेंट्रल जेल से बुधवार के दिन 27 कैदियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है. रिहा होने वाले कैदी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्हें जेल से रिहा होने के बाद बस के जरिये परसुडीह थाना लाया गया, जहां जिला पुलिस की निगरानी में कैदियों को उनके पते के अनुसार थानों में छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
बता दें कि रिहा हुए कैदियों को उनके परिजन पुलिस की मौजूदगी में अपने साथ घर लेकर जाएंगे. इस दौरान जिस बस से रिहा हुए कैदियों को जगह-जगह पहुंचाया गया वहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देखा गया. रिहा हुए 27 कैदियों के अलावा पिछले तीन दिन में 36 कैदियों की रिहाई हो चुकी है. जेल से कैदियों को परसुडीह थाना लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी विजय मेहता ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है, जिन्हें बस के जरिये उनके थाना क्षेत्र के थानों में छोड़ा जाएगा.