ETV Bharat / city

टाटा लीज की जमीन पर आमने-सामने आए जेसीएम और भाजमो, जेसीएम कार्यालय का निर्माण रुका - Construction of JCM office halted in Jamshedpur

भाजमो के संयोजक मनोज सिंह उज्जैन और सह संयोजक विजय सिंह ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में टाटा लीज की जमीन पर बन रहे जेसीएम कार्यालय के निर्माण का विरोध करते हुए काम बंद करवा दिया है. भाजमो का कहना है कि वह जमीन उनकी है इसलिए वहां पर जेसीएम का कार्यालय नहीं बन सकता है.

construction-of-jcm-office-halted-in-jamshedpur
जेसीएम कार्यालय का रुका निर्माण
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:30 PM IST

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में टाटा लीज की जमीन पर बन रहे जेसीएम कार्यालय के विरोध में सरयू राय की पार्टी भाजमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जेसीएम कार्यकर्ता और भाजमो कार्यकर्ता आपस मे उलझ गए. मामले में स्थानीय थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काम बंद करवा दिया. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि एसडीओ को रिपोर्ट सौंपकर धारा 144 लगाने के लिए कहा जाएगा.

देखें पूरी खबर

भाजमो के संयोजक मनोज सिंह उज्जैन और सह संयोजक विजय सिंह अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कार्यालय का विरोध करते हुए काम को बंद करवा दिया. भाजमो का कहना है कि वह जमीन उनकी है. इसलिए वहां पर जेसीएम का कार्यालय नहीं बन सकता है. वहीं, इस मामले में जेसीएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो जमीन टाटा लीज की है, उस जगह पर गंदगी का अंबार था. जिसे साफ कर जेसीएम जनहित के लिए अपना कार्यालय बना रहा है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, लोगों में दहशत

दरअसल, यह इलाका जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत आता है, जिसके विधायक सरयू राय हैं. इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया. मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि टाटा लीज की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी जानकारी एसडीओ को दी गई है. विवादित क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की अपील की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में टाटा लीज की जमीन पर बन रहे जेसीएम कार्यालय के विरोध में सरयू राय की पार्टी भाजमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जेसीएम कार्यकर्ता और भाजमो कार्यकर्ता आपस मे उलझ गए. मामले में स्थानीय थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काम बंद करवा दिया. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि एसडीओ को रिपोर्ट सौंपकर धारा 144 लगाने के लिए कहा जाएगा.

देखें पूरी खबर

भाजमो के संयोजक मनोज सिंह उज्जैन और सह संयोजक विजय सिंह अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कार्यालय का विरोध करते हुए काम को बंद करवा दिया. भाजमो का कहना है कि वह जमीन उनकी है. इसलिए वहां पर जेसीएम का कार्यालय नहीं बन सकता है. वहीं, इस मामले में जेसीएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो जमीन टाटा लीज की है, उस जगह पर गंदगी का अंबार था. जिसे साफ कर जेसीएम जनहित के लिए अपना कार्यालय बना रहा है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, लोगों में दहशत

दरअसल, यह इलाका जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत आता है, जिसके विधायक सरयू राय हैं. इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया. मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि टाटा लीज की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी जानकारी एसडीओ को दी गई है. विवादित क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की अपील की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.