जमशेदपुर: देश में 150 साल से भी पुरानी सेवा प्रदान करने वाला डाक विभाग आज आधुनिकता की दौड़ में खुद को स्थापित रखने के लिए अपने ग्राहकों आए दिन नई-नई योजना से रूबरू करा रही है. एक छत के नीचे कई सुविधाओं को देने वाला डाक विभाग नए साल में जनता को नई परियोजना के तहत नई सुविधा देने की तैयारी में जुटी हुई है. अब डाक विभाग प्रज्ञा केंद्र के तर्ज पर डाक घर मे कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी में है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर में डाक विभाग की नई परियोजना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
देशव्यापी योजना है कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की
मुख्य डाक घर की वरिष्ठ डाकपाल गुड़िया कुमारी ने बताया कि डाक विभाग कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की देशव्यापी योजना है. कॉमन सर्विस सेंटर में प्रज्ञा केंद्र की तरह सेवाएं दी जाएगी, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा राज्य सरकार के दी जा रही सर्विस की सुविधा भी मिलेगी. कॉमन सर्विस सेंटर में डाककर्मी ही काम करेंगे, जिसके लिए डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही संशाधन की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़े- असम में हो रहे एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, झारखंड टीम को ओवरऑल 48 पदक
उन्होंने बताया है कि यह नई सेवा जमशेदपुर मुख्य डाकघर, टाटानगर डाकघर, साकची और चाईबासा में शुरू होगी. वरिष्ठ डाकपाल ने बताया है कि नए साल में यह सेवा शुरू की जाएगी, जिसके लिए तैयारी की जा रही है.