जमशेदपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन हो रहा है. झारखंड सरकार पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाएगी, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जो कार्यकर्ता योगा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर रांची आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब नहीं चलेगी वंशवाद की राजनीति, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे दो तिहाई से ज्यादा सीटें- रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में कार्यकर्ताओं को योग दिवस के बारे में भी बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान आने का निमंत्रण भी दिया. इसके बारे में बताते हुए कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आई कार्ड मिलने के बाद ही वो प्रभात तारा मैदान में प्रवेश कर सकेंगे.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को झारखंड के धुर्वा स्थित प्रभात तारा योगा करेंगे. जिसके लिए तैयारियां की जा रही है, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगा को आज पूरी दुनिया मे पहचान दिलाई है. इसलिए राज्य सरकार ने यह तय किया है कि झारखंड में पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा.