जमशेदपुर: चुनावी माहौल से समय निकलकर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने इकलौते पुत्र ललित का जन्मदिन मनाने जमशेदपुर पहुंचे. एग्रिको स्थित अपने आवास में ललित दास ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रघुवर दास ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं मजदूर परिवार का बेटा हूं मेरा बेटा परिवार की गरिमा को बनाए रखें. वह देश का अच्छा नागरिक बने यही आशीर्वाद देता हूं.
सीएम रघुवर दास अपने बेटे ललित दास उर्फ बिट्टू का जन्मदिन मनाने जमशेदपुर पहुंचे. एग्रिको स्थित अपने आवास में ललित दास अपने पूरे परिवार के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन को मनाया. इस मौके पर रघुवर दास और उनकी पत्नी रुकमणी देवी के अलावा रघुवर दास की बड़ी बहन और उनकी बहू भी मौजूद थी. आपको बता दें कि रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने अपना 31 वां जन्मदिन गुरूवार को मनाया है.
ललित दास केक काटने के बाद परिवार के सभी लोगों को केक खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया. मौके पर रघुवर दास ने कहा है कि मैं भी एक सामाजिक इंसान हूं परिवार की जिम्मेदारी को निभाते हुए, राज्य के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को निभाता हूं. उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर अपने पुत्र को यही आशीर्वाद देता हूं कि देश का अच्छा नागरिक बने, मैं मजदूर परिवार का बेटा हूं और मेरा बेटा भी परिवार की गरिमा को बनाए रखें.