जमशेदपुर: झारखंड के तीसरे चरण में चार सीटों पर चुनाव को लोकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत को लेकर पसीना बहा रही हैं. मंगलवार को जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास ने एनडीए के भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे.
बहरागोड़ा की जयपुरा स्कूल मैदान में जनसभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने केन्द्र में मोदी सरकार के लिए वोट मांगा. मुख्यमंत्री ने जनसभा में सरकारी योजनाओं के बताया.
मुख्यमंत्री ने विद्युत वरण महतो की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर झामुमो के बागी विधायक जयप्रकाश पटेल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो मौजूद थे.