जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया से मंगलवार को 2 कोरोना मरीज मिले, जिसके बाद मरीजों के संपर्क में रहने वाले सिविल सर्जन कार्यालय के दो कर्मचारी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय को सेनेटाइज करने की मांग पर चार घंटे तक काम बंद रखा.
वहीं, कोरोना के दो पॉजिटिव पाए जाने के बाद चाकुलिया को सील कर दिया गया है. जमशेदपुर के खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में काम करने वाले दो लिपिक में एक चाकुलिया और एक घाटशिला के रहने वाले हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बुधवार कर्मचारियों के हंगामे के बाद कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है.