ETV Bharat / city

जमशेदपुरः सिटी एसपी ने की बाजार में छापेमारी, गाइडलाइंस के उल्लंघन की मिली थी शिकायत

जमशेदपुर में अनलॉक-1 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले और बिना अनुमति के दुकान खोलने वालों के खिलाफ सिटी एसपी ने साकची बाजार में छापेमारी की. इस दौरान बिना अनुमति कपड़ा बेचने वाले और बिना मास्क पहने लोगों को हिरासत में लिया और थाना लाया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि अनलॉक-1 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

City SP raid against violation of unlock-1 guidelines in jamshedpur
छापामारी करते हुए सिटी एसपी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:38 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड में एक जून से अनलॉक-1 जारी है. इसमें राज्य सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. जिसके तहत बाजार में दुकानें खुली हैं. इधर जमशेदपुर पुलिस को सूचना मिली कि बाजार में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. कपड़े की दुकान खुली है, फुटपाथ पर कपड़े बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में साकची बाजार में छापेमारी की गई. इस दौरान बिना अनुमति कपड़ा बेचने वाले और बिना मास्क पहने लोगों को हिरासत में लिया और थाना लाया गया है.

देखें पूरी खबर

छापेमारी में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. छापेमारी टीम के बाजार में पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बिना मास्क पहने लोगों को भी पकड़ा है. हिरासत में लिए गए लोगों को साकची थाना लाया गया है. इस दौरान सिटी एसपी दुकानदारों पर जमकर बरसे और चेतावनी दी है.

ये भी देखें- जामताड़ाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज फरार, जिला प्रशासन ने जारी किया शो कॉज

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि सरकार के निर्देशित दुकानों को खोलने की अनुमति है. जबकि साकची बाजार में कई अन्य दुकानों के खुलने और कपड़े बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ बाजार में छापामारी की. जिसमें अनलॉक-1 को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना अनुमति दुकान खोलने वाले और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

जमशेदपुर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड में एक जून से अनलॉक-1 जारी है. इसमें राज्य सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. जिसके तहत बाजार में दुकानें खुली हैं. इधर जमशेदपुर पुलिस को सूचना मिली कि बाजार में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. कपड़े की दुकान खुली है, फुटपाथ पर कपड़े बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में साकची बाजार में छापेमारी की गई. इस दौरान बिना अनुमति कपड़ा बेचने वाले और बिना मास्क पहने लोगों को हिरासत में लिया और थाना लाया गया है.

देखें पूरी खबर

छापेमारी में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. छापेमारी टीम के बाजार में पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बिना मास्क पहने लोगों को भी पकड़ा है. हिरासत में लिए गए लोगों को साकची थाना लाया गया है. इस दौरान सिटी एसपी दुकानदारों पर जमकर बरसे और चेतावनी दी है.

ये भी देखें- जामताड़ाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज फरार, जिला प्रशासन ने जारी किया शो कॉज

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि सरकार के निर्देशित दुकानों को खोलने की अनुमति है. जबकि साकची बाजार में कई अन्य दुकानों के खुलने और कपड़े बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ बाजार में छापामारी की. जिसमें अनलॉक-1 को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना अनुमति दुकान खोलने वाले और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.