ETV Bharat / city

जमशेदपुर में वेतन भुगतान को लेकर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन जारी, कंपनी का गेट किया जाम

जमशेदपुर के टेल्को स्थित नुवोको कंपनी के ठेका मजदूरों ने कंपनी के मुख्य गेट को बंद कर दिया. ठेका कर्मचारियों के बकाये वेतन का तीन महीनों से भुगतान नहीं हुआ. मजदूरों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

chaos over salary payments in jamshedpur
जमशेदपुर में वेतन भुगतान को लेकर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:12 PM IST

जमशेदपुर: नुवोको कंपनी में ठेका कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य गेट को बंद कर दिया. उनका कहना है कि प्रबंधन की और से पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड, ईएसआई, बोनस की सुविधा भी अब तक उन्हें नहीं मिली. प्रबंधन की और से संवेदकों को समय पर पैसे नहीं दिए जाते हैं. इसके चलते ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हो पाता है.

मजदूरों की परेशानी

नुवोको कंपनी में काम करने वाले हजारों मजदूर ग्रामीण सुदूरवर्ती जगहों से आते हैं. इनमें से ठेका मजदूरों की संख्या तीन हजार से ज्यादा है. बुधवार को ठेका कर्मचारियों ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है. जब तक प्रबंधन की और से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक ठेका कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 500 छात्र-छात्राओं को HCL टेक्नोलॉजी में मिलेगी नौकरी, कंपनी ने सीएम से साझा किया प्रस्ताव

ठेका कर्मचारी और मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजीव पांडे ने बताया कि इससे पहले भी मजदूरों को वेतन संबंधी समस्याएं हो चुकी हैं. कंपनी प्रबंधन की ओर से इस समस्या का समाधान करने की बात तो कही जाती है, लेकिन मामला जस का तस दिखता है. कोई भी पहल इस ओर नहीं की जाती है.

जमशेदपुर: नुवोको कंपनी में ठेका कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य गेट को बंद कर दिया. उनका कहना है कि प्रबंधन की और से पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड, ईएसआई, बोनस की सुविधा भी अब तक उन्हें नहीं मिली. प्रबंधन की और से संवेदकों को समय पर पैसे नहीं दिए जाते हैं. इसके चलते ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हो पाता है.

मजदूरों की परेशानी

नुवोको कंपनी में काम करने वाले हजारों मजदूर ग्रामीण सुदूरवर्ती जगहों से आते हैं. इनमें से ठेका मजदूरों की संख्या तीन हजार से ज्यादा है. बुधवार को ठेका कर्मचारियों ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है. जब तक प्रबंधन की और से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक ठेका कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 500 छात्र-छात्राओं को HCL टेक्नोलॉजी में मिलेगी नौकरी, कंपनी ने सीएम से साझा किया प्रस्ताव

ठेका कर्मचारी और मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजीव पांडे ने बताया कि इससे पहले भी मजदूरों को वेतन संबंधी समस्याएं हो चुकी हैं. कंपनी प्रबंधन की ओर से इस समस्या का समाधान करने की बात तो कही जाती है, लेकिन मामला जस का तस दिखता है. कोई भी पहल इस ओर नहीं की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.