जमशेदपुरः महागठबंधन के तहत झारखंड में जेएमएम को चार सीट मिले हैं. पार्टी ने इन चारों सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसबार पार्टी ने जमशेदपुर सीट के लिए अपने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन पर भरोसा जताया है.
सरायकेला विधायक चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां उनकी सीधी टक्कर बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो से होनी है. पिछली बार जेएमएम इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहा था. इस बार पार्टी को पूरा भरोसा है कि चंपई पार्टी का परचम लहराएंगे.
झारखंड टाइगर के नाम से प्रचलित चंपई सोरेन सरायकेला सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उमीदवार गणेश महली को 1012 वोटों के अंतर से हराकर जीते थे. चंपई सोरेन को 2014 के विधानसभा चुनाव में 94069 मत प्राप्त हुए थे. वो 2005 से लगातार सरायकेला से विधायक रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार में वो परिवहन मंत्री बने थे.