पूर्वी सिंहभूमः सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव में कनवाई इंचार्ज इब्राहिम बेग से हुई मारपीट और छिनतई के मामले में अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज परिजनों ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि परिजनों की मुलाकात एसएसपी से नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें-मंदिरों के गांव मलूटी की है खास पहचान, दूर-दूर से आते हैं यहां सैलानी
इस संबंध में घायल की बेटी रोमा ने बताया कि घटना के वक्त उनके चाचा इब्राहिम बेग कनवाई लेकर आदित्यपुर की ओर जा रहे थे तभी ओवरटेक करने को लेकर एक कार पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर मारपीट की.
इस दौरान इब्राहिम बेग के पास से युवकों ने 25 हजार रुपए भी छीन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक भाग खड़े हुए. जिसके बाद एक परिचित के परिजनों को उनके घायल होने की सूचना पर सभी घटनास्थल पर पहुंचे और इब्राहिम बेग को अस्पताल पहुंचाया. इधर सोनारी थाना प्रभारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.
मालूम हो कि 20 दिसंबर की दोपहर मरीन ड्राइव में कार सवार युवकों ने कनवाई इंचार्ज इब्राहिम बेग को मारपीट कर घायल कर दिया था. फिलहाल इब्राहिम का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.