जमशेदपुरः गोविंदपुर में रहने वाले बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है. रविवार को तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. भुइंयाडीह स्वर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
छोटा गोविंदपुर के रहने वाले प्रविंद्र कुमार सिंह की मौत त्रिपुरा के अगरतला में इलाज के दौरान हो गई थी. प्रविंद्र कुमार सिंह 39 BN बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और त्रिपुरा में पोस्टेड थे. बताया जा रहा है कि पिछले दो महीने से वह जॉन्डिस की बीमारी से पीड़ित थे, उनका इलाज त्रिपुरा के अगरतल्ला में चल रहा था. शनिवार को प्रविंद्र की मौत की खबर परिवारवालों को मिली. इसके बाद से घर में मातम पसरा था.
रविवार को बटालियन 39 BN बीएसएफ के जवान तिरंगे से लिपटा उसका पार्थिव शरीर लेकर जमशेदपुर स्थित आवास पहुंचे. शव के पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. प्रविंद्र कुमार सिंह 31 जनवरी 2002 में बीएसएफ ज्वाइंन किया था. उनका पहला पोस्टिंग मणिपुर में हुआ था. वर्तमान में बटालियन 39BN बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित थे. प्रविंद्र कुमार सिंह की शव यात्रा में बटालियन 39 के हेड एके अधिकारी, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह के अलावा भारी संख्या स्थानीय लोग शामिल हुये.