जमशेदपुर: बॉलीवुड गायक कैलाश खेर सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां वे सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था हर-हर महादेव संघ के द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रस्तुति देने पहुंचे. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कैलाश खेर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने पर खुशी जताते हुए सरकार की तारीफ की.
बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने खुद को कश्मीरी बताते हुए कहा कि उन लोगों को तो कभी लगा भी नहीं था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होगा. हम लोग कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश मानते थे लेकिन कश्मीर में आने के बाद हमें पता चलता था यहां पर सब कुछ अलग अलग है.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद मुफीज सकुशल अपने घर लौटे, CM रघुवर दास को दिया धन्यवाद
बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने आगे कि 'हम लोगों ने इसे कोढ़ की बीमारी मान लिया था.' वर्तमान में भाजपा सरकार के द्वारा 370 की समाप्त करना निश्चय ही काबिले तारीफ है. आने वाले सांसदों को भी अब सोचना होगा कि हम इस देश को कैसे संभाल कर रखें. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने कहा कि पिछली सरकार ने इस प्रकार का कभी प्रयास नहीं किया सिर्फ लूट खसोट पर ही उनका ध्यान था. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री के रूप में देश का लाल कोई बैठा है, जिसे देश की चिंता है.