जमशेदपुरः इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था लचर हो गई है. 24 घंटे में 10 से 12 घंटे ही जमशेदपुर पूर्वी में बिजली रह रही है. यही नहीं जमशेदपुर के अन्य इलाकों का भी यही हाल है. वहीं बिजली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय विधायक सरयू राय को घेरा है. बीजेपी का आरोप है कि सरयू राय क्षेत्र में ध्यान नहीं देते. इसी कारण बिजली की स्थिति दिन पर दिन लचर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि इन दिनों जमशेदपुर पूर्वी ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी बिजली का बहुत बुरा हाल है. बिजली रानी 24 घंटा में 10 से 12 घंटे ही रहती है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का समय चल रहा है, लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है. मौसम का पारा चढ़ चुका है, लेकिन बिजली का नामोनिशान नहीं है. यह सिर्फ स्थानीय विधायक के रवैया के कारण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने अभी तक इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले को काफी गंभीरता पूर्वक ले रही है और जल्द ही बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगी.