जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम सहित राज्य के कई इलाके की आजादी 75 वर्ष बाद भी बिजली की सुविधा से वंचित है. वहीं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंची हैं. लेकिन बिजली कनेक्शन को लेकर सरकार के नए नियम आम लोगों को परेशान कर ही है. इससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. हजारों लोगों की समस्या को देखते हुए झारखंड बीजेपी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जमशेदपुर महाप्रबंधक श्रवण कुमार से मुलाकात की.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर में लचर बिजली व्यवस्था से लोग नाराज, फूलों की माला लेकर पहुंचे जीएम आवास
शनिवार को हुई इस मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने बिजली के नए कनेक्शन में राज्य सरकार की ओर से 75 दिनों के लिए 3100 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट की बाध्यता को खत्म करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज जब देश में 5G लांच हो गयी है तो इस स्थिति में जिले के गरीब जनता तक बिजली की पहुंच नहीं हो पाना दुःखद है. उन्होंने कहा कि पूर्व में निःशुल्क बिजली कनेक्शन की योजना सुचारू रूप से चल रही थी, जो अब अचनाक बंद कर दी गयी है.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार 100 यूनिट मुफ्त बिजली की बात करती है. लेकिन सिक्युरिटी डिपॉजिट के जरिए गरीब जनता पर अनावश्चक भार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार सिक्युरिटी डिपॉजिट लेना जरूरी समझती है तो इसे कम करें. जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर बिजली बोर्ड से विमर्श करेंगे. जीएम ने कहा कि मांग जायज है, जिसपर निर्णय राज्य स्तर पर होना है. उन्होंने बताया कि सरकार से दिशा निर्देश मिलते ही इस दिशा में अविलंब कार्य किया जाएगा. श्रवण कुमार ने बताया कि 25 केवी और 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर के लिए विशेष रूप से नई टीम बनाई गई है. इस महीने से ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने पर 24 घंटे में मरम्मत किया जाएगा.