जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा से भारतीय जनता पार्टी में आए अभय सिंह को फोन पर जान से मार डालने की धमकी मिली है. इस इस संबंध में अभय सिंह ने सिटी एसपी और साकची थाना में लिखित जानकारी दी है.
भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता अभय सिंह ने बताया कि 'बुधवार की सुबह 9031409599 फोन नबंर से बिरसानगर मामले से हट जाने की धमकी मिली, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया. थोड़ी देर के बाद मैं इस फोन में दूसरे नंबर से फोन किया तो वह व्यक्ति भातखेड़ी का मोहम्मद इम्तियाज निकला, जो भाजपा के पदाधिकारी अजीम खान का पुत्र है जब उससे इस बात की जानकारी ली गई तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि किसी को फोन नहीं किया है'
बीजेपी नेता अभय सिंह ने बताया कि मेरे मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड में उसका नंबर है अब यह जांच का विषय है यह किसने किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अब इस मामले में अविलंब जांच करें और दोषियों को गिरफ्तार करें. वहीं, अभय सिंह ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री, जिले के उपायुक्त और एसएसपी सहित साकची थाना को लिखित रूप से जानकारी दी है.
बता दें कि हाल ही में बिरसानगर के हरमिंदर के पास भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए भारतीय जन मोर्चा के संयोजक अमुल्यो सरकार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.