जमशेदपुर: पूजा पंडाल में प्रसाद खिलाने और वितरण को लेकर जिला के उपायुक्त सूरज कुमार और झारखंड बीजेपी के वरीय नेता अभय सिंह के साथ जमकर बहस हुई. हालांकि बाद में भोग वितरण पंडाल में रोकने का आश्वसान दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी अनुसार, साकची के काशीडीह के मंदिर में भोग वितरण के साथ-साथ बिठाकर प्रसाद खिलाया जा रहा था. इसकी सूचना जैसे ही उपायुक्त सूरज कुमार तक पहुंची वे खुद वहां पर पहुंच गए. वहां उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा. डीसी अभी लोगों से बात कर समझा ही रहे थे कि भाजपा नेता अभय सिंह वहां पहुंच गए और डीसी का विरोध किया. अभय सिंह ने डीसी के इस तरह आने और भोग वितरण रोक देने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पूजा स्थल पर इस तरह आना और भोग वितरण को बाधित करना सही नहीं है. इसी बात को लेकर उपायुक्त और बीजेपी नेता अभय सिंह के बीच जमकर बहस हुई.
ये भी पढ़ें: कोरोना को हराने के लिए दुर्गा पूजा पंडालों में लगाया जा रहा कोविड वैक्सीन, 279 लोगों को दिया गया टीका
इस सबंध में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार भोग वितरण पंडालों में नहीं किया जाना है. पूजा पंडाल कमेटी भोग की होम डिलेवरी करनी होगी. जब उन्हें से सूचना मिली की ऐसा नहीं हो रहा है इसके बाद ही वे यहां पहुंचे हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि पूजा कमेटी ने लोगों को भोग के लिए कुपन तो बांटे थे लेकिन इसके बाद भी लोग पंडाल में पहुंचकर भोग खा रहे थे जो कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ हो रहा है. हालांकि बाद में मसले को सुलझा लिया गया. इस बारे में जब अभय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे गाड़ी मांगाकर घर-घर जाकर भोग वितरण करवा रहे हैं.