जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं, जमशेदपुर पूर्वी के साथ-साथ अब जमशेदपुर पश्चिम में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. जिसके कारण चुनावी मैदान में त्रिकोणीय संघर्ष साफ नजर आ रहा है, ओवैसी की सभा के बाद जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है.
कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
जमशेदपुर पश्चिम सीट से असरूद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी के चुनावी मैदान में आने से कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है. असदुद्दीन ओवैसी की सभा के बाद वोट में बंटवारा हो सकता है. एक तरफ ओवैसी ने जहां कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा तो वहीं बीजेपी के खिलाफ भी आग उगला है.
ये भी पढ़ें- हेमंत ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- हाथी खेत को और सीएम झारखंड को कर रहे हैं बर्बाद
बीजेपी को जीत का भरोसा
ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ओवैसी आग उगलते हैं और देश में दंगा करा सकते हैं. ऐसे लोगों से भारत के लोकतंत्र को खतरा भी है. ओवैसी के आने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आम जनता और कार्यकर्ता का समर्थन बीजेपी को ही मिलेगा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी की जीत होगी.