ETV Bharat / city

ऑनलाइन मनाई जाएगी JRD टाटा की जयंती, कोरोना के कारण वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगे कार्यक्रम

जेआरडी के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की 29 जुलाई को 116वीं जयंती है. टाटा स्टील हर साल उनकी जयंती को समारोह के तौर पर आयोजित करती है. इस साल भी विभिन्न प्रकार के इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस साल कोरोना के मद्देनजर सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

birth anniversary of Tata will be celebrated online
ऑनलाइन मनाई जाएगी टाटा की जयंती
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:20 AM IST

जमशेदपुरः जेआरडी के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा 29 जुलाई को 116वीं जयंती है. टाटा स्टील हर साल उनकी जयंती को समारोह के तौर पर आयोजित करती है और विभिन्न प्रकार के इवेंट का आयोजन होता है. इस बार भी सभी आयोजन होंगे, लेकिन इस बार उनका स्वरुप बदला होगा. कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए जयंती पर सारे कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगे.

29 जुलाई को ऑनलाइन के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग सेशन में आयोजित किए जाएंगे. इसमें सबसे रोचक सेशन स्कूली बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. मालूम हो कि हर साल जेआरडी टाटा की जयंती पर सोनारी एयरपोर्ट पर एयर शाे और एक्जीबिशन का आयोजन होता था जिसका स्कूली बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता था. इस बार भी ये कार्यक्रम होगा लेकिन इसका आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर डोनेट करेंगे प्लाज्मा, जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों की करेंगे मदद

जयंती के दिन दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे के एक घंटे का टॉकिंग विंग नाम से एक सेशन रखा गया है जिसमें स्कूली बच्चे जुड़ कर एविएशन डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट से हवाई जहाज से जुड़ी रोचक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसमें सीधे इंटरेक्शन होगा. इसके पहले एक और सेशन स्कूली बच्चों के लिए रखा गया है. 12ः30 से होने वाले 'हाउ वेल डू आई नो जेआरडी' नाम से होने वाले जेआरडी इंटर डिविजन क्विज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे शामिल हो पायेंगे. इसके लिए स्कूल को निमंत्रण भेजा जा चुका है. वहीं स्कूल के माध्यम से हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को लिंक भेजा जाएगा. लिंक ओपन कर वे सीधे इस सेशन से जुड़ जायेंगे.

कार्यक्रम में पहले सेशन की शुरूआत सुबह 9 बजे डिजीटल होमेज से होगी. एक घंटे के इस सेशन में जेआरडी टाटा के विचार और उनसे जुड़ी बात होगी. इसके बाद जेआरडी पोडकास्ट में उनकी बायोग्राफी और जीवन अनुभव की जानकारी दी जाएगी. यह सेशन आधे घंटे का होगा. 10.30 बजे से होने वाले सैल्यूट ए लिजेंड में टीआर डुंगरी जुड़ेंगे. वहीं कार्यक्रम के लास्ट सेशन में नीरूप मोहंती जुड़ेंगे वह जेआरडी एंड आई, ए टाइमलेस इंस्पिरेशन कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे. पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जमशेदपुरः जेआरडी के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा 29 जुलाई को 116वीं जयंती है. टाटा स्टील हर साल उनकी जयंती को समारोह के तौर पर आयोजित करती है और विभिन्न प्रकार के इवेंट का आयोजन होता है. इस बार भी सभी आयोजन होंगे, लेकिन इस बार उनका स्वरुप बदला होगा. कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए जयंती पर सारे कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगे.

29 जुलाई को ऑनलाइन के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग सेशन में आयोजित किए जाएंगे. इसमें सबसे रोचक सेशन स्कूली बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. मालूम हो कि हर साल जेआरडी टाटा की जयंती पर सोनारी एयरपोर्ट पर एयर शाे और एक्जीबिशन का आयोजन होता था जिसका स्कूली बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता था. इस बार भी ये कार्यक्रम होगा लेकिन इसका आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर डोनेट करेंगे प्लाज्मा, जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों की करेंगे मदद

जयंती के दिन दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे के एक घंटे का टॉकिंग विंग नाम से एक सेशन रखा गया है जिसमें स्कूली बच्चे जुड़ कर एविएशन डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट से हवाई जहाज से जुड़ी रोचक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसमें सीधे इंटरेक्शन होगा. इसके पहले एक और सेशन स्कूली बच्चों के लिए रखा गया है. 12ः30 से होने वाले 'हाउ वेल डू आई नो जेआरडी' नाम से होने वाले जेआरडी इंटर डिविजन क्विज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे शामिल हो पायेंगे. इसके लिए स्कूल को निमंत्रण भेजा जा चुका है. वहीं स्कूल के माध्यम से हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को लिंक भेजा जाएगा. लिंक ओपन कर वे सीधे इस सेशन से जुड़ जायेंगे.

कार्यक्रम में पहले सेशन की शुरूआत सुबह 9 बजे डिजीटल होमेज से होगी. एक घंटे के इस सेशन में जेआरडी टाटा के विचार और उनसे जुड़ी बात होगी. इसके बाद जेआरडी पोडकास्ट में उनकी बायोग्राफी और जीवन अनुभव की जानकारी दी जाएगी. यह सेशन आधे घंटे का होगा. 10.30 बजे से होने वाले सैल्यूट ए लिजेंड में टीआर डुंगरी जुड़ेंगे. वहीं कार्यक्रम के लास्ट सेशन में नीरूप मोहंती जुड़ेंगे वह जेआरडी एंड आई, ए टाइमलेस इंस्पिरेशन कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे. पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.