जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घोषित लॉकडाउन की अवधि में किसी नागरिक को कोई असुविधा न हो इस उद्देश्य से प्रशासन के स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुसाबनी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक द्वारा धोबनी एवं फाॅरेस्ट ब्लाॅक पंचायत के सुदूर क्षेत्र के पाथरगोडा, सोमयडीह आदि क्षेत्र के दीदी किचन और पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया.
इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि केंद्रों में सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जा रहा और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन दिया जा रहा है. दीदी किचन में सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धुलवाने एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. सैनिटाइजेशन के बाद ही जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107
पाथरगोड़ा का दीदी किचन बंद मिला
इस पर बीडीओ-सह-सीओ द्वारा जेएसएलपीएस के बीपीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया और निर्देश दिया गया कि मुसाबनी के सभी दीदी किचन की जांच करके प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे. साथ ही सोमाईडीह के तिरला मार्शल गांवता महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया. पदाधिकारी द्वारा अतिरिक्त प्राप्त आवंटन 10-10 केजी राशन प्रति लाभुकों को अगले 2 से 3 दिनों के अन्दर वितरण करने का निर्देश दिया गया.
इस संदर्भ में सभी को सोशन डिस्टेंसिंग और मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करने का आदेश दिया गया. दोनों पंचायतों के पंचायत भवनों के क्वॉरेंटाइन रूम का भी निरीक्षण किया गया. संबंधित पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.