ETV Bharat / city

वीमेंस कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगीताओं का संचालन कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में कॉलेज की फैकल्टी और छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

jamshedpur news
competition winners
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:41 PM IST

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग (Home Science Department) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू बजोरिया उपस्थित रहीं. उन्होंने छात्राओं को भारतीय परंपराओं और तकनीक के बीच तालमेल बनाते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम स्वयं अपने-आप को और अपनी सोच को बदलकर पूरे विश्व को स्वस्थ रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने को लेकर भटकते रहे लोग

जागरूकता कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज प्रो. इंचार्ज डॉ सुधीर साहु और गृह विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम भी उपस्थित थे. डॉ रमा सुब्रमण्यम ने छात्राओं को विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 के विषय 'हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी' से अवगत कराया और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुधीर साहू ने गृह विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते रहने और इस जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

प्रतियोगिता का किया गया आयोजन: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 'हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी' विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता की सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की डॉ. डी पुष्पलता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम, डॉ. डी पुष्पलता सहित सीएनडी विभाग की संचिता गुहा का योगदान रहा. कार्यक्रम में बाटनी विभाग से डॉ रुपाली पात्रा और छात्राओं ने भाग लिया.

विभिन्न प्रतियोगिता के विनर: पोस्टर प्रतियोगिता में फर्स्ट पोजिशन पर आयशा माल्टो, सेकेंड पोजिशन अंकिता कुमारी और गंगा लोहार, थर्ड पोजिशन अनुष्का वैद्य और मनीषा राजपूत रहीं. भाषण प्रतियोगिता में फर्स्ट श्रद्धा कुमारी, सेकेंड पोजिशन पर गंगा लोहार और थर्ड पोजिशन पर रूबी महतो रहीं. पोस्टर प्रतियोगिता (सीएनडी विभाग ) में फर्स्ट पोजिशन पर अर्चना, सेकेंड पोजिशन पर सुषमिता और थर्ड पोजिशन पर थर्ड पोजिशन रही.

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग (Home Science Department) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू बजोरिया उपस्थित रहीं. उन्होंने छात्राओं को भारतीय परंपराओं और तकनीक के बीच तालमेल बनाते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम स्वयं अपने-आप को और अपनी सोच को बदलकर पूरे विश्व को स्वस्थ रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने को लेकर भटकते रहे लोग

जागरूकता कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज प्रो. इंचार्ज डॉ सुधीर साहु और गृह विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम भी उपस्थित थे. डॉ रमा सुब्रमण्यम ने छात्राओं को विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 के विषय 'हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी' से अवगत कराया और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुधीर साहू ने गृह विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते रहने और इस जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

प्रतियोगिता का किया गया आयोजन: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 'हमारा ग्रह हमारी पृथ्वी' विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता की सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की डॉ. डी पुष्पलता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम, डॉ. डी पुष्पलता सहित सीएनडी विभाग की संचिता गुहा का योगदान रहा. कार्यक्रम में बाटनी विभाग से डॉ रुपाली पात्रा और छात्राओं ने भाग लिया.

विभिन्न प्रतियोगिता के विनर: पोस्टर प्रतियोगिता में फर्स्ट पोजिशन पर आयशा माल्टो, सेकेंड पोजिशन अंकिता कुमारी और गंगा लोहार, थर्ड पोजिशन अनुष्का वैद्य और मनीषा राजपूत रहीं. भाषण प्रतियोगिता में फर्स्ट श्रद्धा कुमारी, सेकेंड पोजिशन पर गंगा लोहार और थर्ड पोजिशन पर रूबी महतो रहीं. पोस्टर प्रतियोगिता (सीएनडी विभाग ) में फर्स्ट पोजिशन पर अर्चना, सेकेंड पोजिशन पर सुषमिता और थर्ड पोजिशन पर थर्ड पोजिशन रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.