जमशेदपुर: जीतने के बाद अर्जुन मुंडा झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी जीत खूंटी की जनता और कार्यकर्ता की जीत है. उन्होंने कहा कि वो पहले की तरह ही जनता की सेवा करेंगे.
इस दौरान मंत्री सरयू राय ने अर्जुन मुंडा को जीत की बधाई दी. अर्जन मुंडा ने कहा कि वह जीतकर जरूर केन्द्र की राजनीति में गए है, लेकिन झारखंड की राजनीति से कभी बाहर नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड लोकसभा चुनाव में इस बार दिखा महिलाओं का दम, दो दिग्गजों को हराकर पहुंची संसद
नवनिर्वाचित सासंद अर्जुन मुंडा ने कहा कि वह पोस्टर बैनर में भले कही नहीं दिखे, लेकिन जनता के बीच हमेशा रहेंगे. उन्होंने एनडीए की जीत पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि के कारण ही देश की जनता ने उन्हें मौका दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि केन्द्र में मंत्री बनाए जाने पर कहा कि वो फिलहाल पार्टी के कार्यकर्ता है और छोटे कार्यकर्ता के नाते काम करते रहेंगे.