जमशेदपुरः भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी संघ की ओर से खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ. टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेताओं के बीच 37.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में वितरिण किया जाएगा. सीनियर रिकर्व श्रेणी के विजेता के लिए अधिकतम पुरस्कार राशि 5 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ेंःखेल के मैदान में मंत्री ने लगाये चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
दो दिवसीय आयोजित टूर्नामेंट में 20 राज्यों और इकाइयों से लगभग 300 महिला तीरंदाज हिस्सा ले रही है, जो तीन अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. टर्नामेंट के पहले दिन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की प्रीति ने रिकर्व सीनियर इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड की रेखा सखाराम लैंडकर ने कंपाउंड सीनियर इवेंट में पहला स्थान प्राप्त किया है.
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुचि नरेंद्रन उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया टूर्मानेंट सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि भारत की महिला खिलाड़ी ओलंपिक पदक तालिका में सबसे आगे हैं. इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स अधिकारी फरजान हीरजी, चीफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के मुकुल विनायक चौधरी, हाई परफॉर्मेंस आर्चरी के निदेशक संजीवा सिंह, झारखंड तीरंदाजी संघ के सचिव पूर्णिमा महतो सहित अधिकारी मौजूद थे.