जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब मंदिरों में भी देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के दिनों में मंदिर में भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से नोटिस जारी किया गया है. मंदिर कमेटी का कहना है कि कोरोना काल में लंबे समय बाद मंदिर खोलने की अनुमति मिली है लेकिन कोरोना संक्रमण ना फैले, इसे देखते हुए बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधि सजगः विधायक सरयू राय ने जारी किया व्हाट्स एप और टाॅल फ्री नबंर
मंदिर में बिना मास्क के आने पर रोक
2020 कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा को देखते लंबे समय तक मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाई गई थी. नवरात्रि में मंदिरों में कलश स्थापना की गई है. नवरात्रि का पाठ किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी पवन तिवारी ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कहा गया है कि वे गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि के पूजन में शामिल हों. मंदिर में बिना मास्क के आने पर रोका जा रहा है.
मंदिर कमेटी सख्त
नवरात्रि के नौ दिनों तक मंदिर में मां का पूजन और दर्शन करने वाले सुबह शाम आते हैं. मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया कि लंबे समय बाद मंदिर खुला है. वर्तमान में कोरोना की हालात को देखते हुए नवरात्रि पूजन में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. बिना मास्क वाले को रोका जा रहा है.
कोरोना को लेकरह श्रद्धालु भी है सचेत
शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालु भी सचेत है, वो भी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना कर रहे है. श्रद्धालुओं का कहना है नवरात्र में मां से यही प्राथना कर रहे है कि कोरोना संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो और सभी सुरक्षित रहे. श्रद्धालु भी मानते है कि पूजा करना जरूरी है लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए गाइडलाइन का पालन कर मंदिर में आना चाहिए. जिससे संक्रमण ना फैले और सभी सुरक्षित रह सके.
कोविड गाइडलाइन का पालन करना है जरूरी
कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए सिर्फ मंदिरों में बल्कि सभी जगह पर आम जनता को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. जिससे संक्रमण ना फैले और सभी सुरक्षित रह कर आने वाले दिनों में अपने परिवार के साथ सामूहिक रूप से पर्व त्योहार मना सकें.