जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शब-ए-बारात और होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 22 चेकिंग पॉइंट बनाए गये हैं और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में क्यों होती है सरकार की अक्सर फजीहत? पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के निर्देश पर रात 9 बजे से शुरू होकर आधी रात के 2 बजे तक चलाया गया. इसके तहत हुड़दंगियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रही, ताकि असामाजिक तत्व हुड़दंग न कर सके. इस दौरान बाइक चालकों को रोककर जांच की गई और कार की भी डिक्की की जांच की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन जमशेदपुर जिला नियंत्रण कक्ष पहुंच कर होली और शब ए बारात पर्व की गतिविधियों की निगरानी का जायजा लिया. साथ ही डायल 100 कक्ष में उपस्थित पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.