जमशेदपुरः राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी राज्य या जिले से पैदल आ रहे श्रमिकों को वाहन उपलब्ध कराते हुए गृह जिले भेजा जाना अनिवार्य है. उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में पोटका प्रखंड में पैदल प्रवेश करने वाले पश्चिम सिंहभूम के प्रवासियों को वाहन उपलब्ध कराते हुए गृह जिला भेजा गया. पोटका प्रखंड प्रशासन ने मजदूरों के लिए खाना एवं पेयजल की भी व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
बताया जा रहा कि तेलंगाना से पश्चिमी सिंहभूम के लिए निकले 26 मजदूर 6 दिन पैदल चलकर शाम को जादूगोड़ा के रास्ते पोटका में प्रवेश किया. स्थानीय विधायक संजीव सरदार को मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना पोटका बीडीओ कपिल कुमार को दी. पोटका प्रशासन ने सभी मजदूरों को थाने में लाकर थाना प्रभारी अशोक राम ने भोजन कराया और पश्चिमी सिंहभूम पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कोरोना काल में सभी को एक दूसरे का सहयोग कर सेवा भावना के तहत कार्य करना है. पोटका प्रखंड प्रशासन बेहतर काम कर रही है. ऐसे ही सभी को अपने कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए.