जमशेदपुर: जिले में तेज आंधी के साथ तेज बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी. इस आपदा से बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक घर की दीवार ढह गई. इस घटना में घर वाले बाल-बाल बचे. वहीं, पीड़ित परिवार को दीवार ढहने से काफी नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण काली मंदिर के पास मुख्य सड़क किनारे एक घर की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से घर वालों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, इस घटना में घर वाले बाल-बाल बच गए है. पीड़ित परिवार के सदस्य सूरज शर्मा ने बताया है कि बारिश होने से पूर्व परिवार के कुछ सदस्य घर के बरामदे में थे, थोड़ी देर बाद सभी घर के अंदर चले गए. उसी दौरान दीवार ढह गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- चतराः 8 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान जारी
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली है. दीवार ढहने से सड़क पर बिखरी ईटों को तत्काल हटाने के काम में जुट गई है, जिससे आवागमन में कोई परेशानी न हो.