जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव का मामला दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है. हालांकि, अभी तक पूर्वी सिंहभूम जिला इससे अछूता है, जो राहत देने वाली खबर हैं. जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के वायरलॉजी लैब में गुरुवार को 83 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
इस रिपोर्ट में कोल्हान सहित राज्य के दूसरे जिले भी शामिल हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिला में 71 कोरोना संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिला सर्विलांस विभाग ने सभी का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब को भेजा है. वहीं, जिले में अभी तक 1182 लोगों का नमूना लिया गया है. इसमें 1092 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 90 लोगों की रिर्पोट बाकी है.
ये भी पढे़ं: डीसी राय महिमापत रे ने दी जानकारी, कहा-35 हजार मजदूरों को लाने की कवायद तेज
तीन शवों के कोरोना रिर्पोट नेगेटिव
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए तीन शवों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है और सभी शव का दाह संस्कार हुआ. बता दें कि एमजीएम अस्पताल में अधिकांश मरीजों की मौत के बाद कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही उन शवों का दाह संस्कार कराया जा रहा है.