ETV Bharat / city

जमशेदपुर में बम से हमला मामले का खुलासाः शिकंजे में पांच अपराधी - Sonari Police Station

जमशेदपुर में बम से हमला मामले का खुलासा हुआ है. सोनारी थाना (Sonari Police Station) की पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 23 दिसंबर को जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से हमला किया गया था.

5-criminals-arrested-in-jamshedpur-in-case-of-bomb-attack-on-land-businessman
जमशेदपुर में बम से हमला
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:34 PM IST

जमशेदपुरः सोनारी पुलिस ने जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से हमला के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामग्री के साथ दो बाइक बरामद किए गए हैं, पूछताछ में इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के सोनारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गैंगवार की आशंका

जमशेदपुर में बम से हमला मामले का खुलासा हुआ है, बम से हमला मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कापाली ओपी के ताजनगर रहने वालेशाहिद खान उर्फ सहजाद, दस्तगीर आलम, पूर्वी सिंहभूम जिला के आजाद नगर थाना अंतर्गत रहने वाले सज्जाद उर्फ टाडा, अहमद राजा और मानगो के आस्था साई सिटी के रहने वाले नीरज प्रसाद उर्फ चिंटू शामिल है, सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

जमशेदपुर के एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन ने बताया कि बीते 23 दिसंबर को जमीन कारोबारी और कई मामलों में वांछित गणेश सिंह पर सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास अज्ञात लोगों के द्वारा बम से हमला किया गया था. हालांकि इस घटना मे वो बालबाल बच गए थे. उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोग शामिल थे, जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी 6 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है, जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि गणेश, रिजवान और अंकित तीनों मिलकर कपाली में जमीन का कारोबार करते थे. इसी बीच सनकी यादव की हत्या होने के बाद रिजवान और अंकित गणेश सिंह से अलग हो गया था. इन दोनों को लगा था कि गणेश सिंह के रिश्तेदारों ने ही सनकी यादव की हत्या कर दी है. उसी का बदला लेने के साथ-साथ जमीन कारोबारी में हो रहे दिक्कतों को देखते हुए इन लोगों ने गणेश सिंह की हत्या की योजना बनाई थी. इस मामले में जो 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अपराधी रेकी से लेकर हत्या करने की योजना में शामिल थे. उन्होंने कहा कि सज्जाद उर्फ टाडा मुख्य अपराधी हैं. इसके खिलाफ ओड़िशा और विशाखापट्टनम में कई मामले दर्ज हैं.

जमशेदपुरः सोनारी पुलिस ने जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से हमला के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामग्री के साथ दो बाइक बरामद किए गए हैं, पूछताछ में इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के सोनारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गैंगवार की आशंका

जमशेदपुर में बम से हमला मामले का खुलासा हुआ है, बम से हमला मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कापाली ओपी के ताजनगर रहने वालेशाहिद खान उर्फ सहजाद, दस्तगीर आलम, पूर्वी सिंहभूम जिला के आजाद नगर थाना अंतर्गत रहने वाले सज्जाद उर्फ टाडा, अहमद राजा और मानगो के आस्था साई सिटी के रहने वाले नीरज प्रसाद उर्फ चिंटू शामिल है, सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

जमशेदपुर के एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन ने बताया कि बीते 23 दिसंबर को जमीन कारोबारी और कई मामलों में वांछित गणेश सिंह पर सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास अज्ञात लोगों के द्वारा बम से हमला किया गया था. हालांकि इस घटना मे वो बालबाल बच गए थे. उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोग शामिल थे, जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी 6 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है, जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि गणेश, रिजवान और अंकित तीनों मिलकर कपाली में जमीन का कारोबार करते थे. इसी बीच सनकी यादव की हत्या होने के बाद रिजवान और अंकित गणेश सिंह से अलग हो गया था. इन दोनों को लगा था कि गणेश सिंह के रिश्तेदारों ने ही सनकी यादव की हत्या कर दी है. उसी का बदला लेने के साथ-साथ जमीन कारोबारी में हो रहे दिक्कतों को देखते हुए इन लोगों ने गणेश सिंह की हत्या की योजना बनाई थी. इस मामले में जो 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अपराधी रेकी से लेकर हत्या करने की योजना में शामिल थे. उन्होंने कहा कि सज्जाद उर्फ टाडा मुख्य अपराधी हैं. इसके खिलाफ ओड़िशा और विशाखापट्टनम में कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.