जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. हांलाकि कोरोना वायरस के पोजिटिव के एक भी मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन जिला प्रशासन किसी भी सूरत में रिस्क लेने को तैयार नहीं है. बता दें कि अब तक 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, बाकियों की जांच चल रही है.
ये भी देखें- लॉकडाउन में गरीबों को नहीं होगी समस्या, 3 लाख लोगों को दिए जाएंगे 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज
जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को 7 लोगों का सैंपल लिया है. इससे पहले 30 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. जिसमें 26 लोगों की रिर्पोट आ चुकी है. बाकी की रिर्पोट आने बाकी है. वहीं, जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने लोगों से अपील कि वे घरों से बाहर नहीं निकले और भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाए.