ETV Bharat / city

जमशेदपुर से लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भेजा गया ऑक्सीजन, तीन खेप में 325 टन प्राणवायु की आपूर्ति

जमशेदपुर के टाटानगर गुड्स यार्ड से पांचवे चरण में रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन से ऑक्सीजन लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरू भेजा गया है. देर रात तक तीन खेप में कुल 325 टन ऑक्सीजन जमशेदपुर से भेजे गए.

325 tons of oxygen sent from Jamshedpur
टाटानगर गुड्स यार्ड
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:10 AM IST

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से देश के विभिन्न प्रदेशों में प्राणवायु ऑक्सीजन सड़क और रेल मार्ग से भेजे जा रहे हैं. इसके तहत जमशेदपुर के टाटानगर गुड्स यार्ड से रविवार के देर रात तक पांचवें चरण में रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए ऑक्सीजन भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ भेजी गई 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से 16 टैंकर रवाना

रविवार की दोपहर पहली खेप में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 8.5 टन क्षमता वाले 10 टैंक को रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए उत्तरप्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया. दूसरी खेप में रविवार की देर रात 20 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को दिल्ली ओखला के लिए रवाना किया गया. वहीं, तीसरी खेप में आधी रात के बाद 20 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को बेंगलुरू भेजा गया. जमशेदपुर से रेलमार्ग के जरिए रविवार को कुल 325 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.

कहां कितने टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति

  1. उत्तरप्रदेश के लखनऊ के लिए रविवार को कुल 85 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया.
  2. दिल्ली ओखला के लिए कुल 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है जबकि
  3. पहली बार कर्नाटक के बेंगलुरू के लिए 6 टैंक में कुल 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से देश के विभिन्न प्रदेशों में प्राणवायु ऑक्सीजन सड़क और रेल मार्ग से भेजे जा रहे हैं. इसके तहत जमशेदपुर के टाटानगर गुड्स यार्ड से रविवार के देर रात तक पांचवें चरण में रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए ऑक्सीजन भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ भेजी गई 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से 16 टैंकर रवाना

रविवार की दोपहर पहली खेप में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 8.5 टन क्षमता वाले 10 टैंक को रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए उत्तरप्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया. दूसरी खेप में रविवार की देर रात 20 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को दिल्ली ओखला के लिए रवाना किया गया. वहीं, तीसरी खेप में आधी रात के बाद 20 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को बेंगलुरू भेजा गया. जमशेदपुर से रेलमार्ग के जरिए रविवार को कुल 325 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.

कहां कितने टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति

  1. उत्तरप्रदेश के लखनऊ के लिए रविवार को कुल 85 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया.
  2. दिल्ली ओखला के लिए कुल 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है जबकि
  3. पहली बार कर्नाटक के बेंगलुरू के लिए 6 टैंक में कुल 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.