ETV Bharat / city

Drugs: 'नशा'- ना आदत छूटी और ना कारोबार! जेल से निकलने के बाद ड्रग्स के साथ फिर पकड़ी गई महिला - क्राइम न्यूज

जमशेदपुर में नशे का कारोबार (Drug Trade) धड़ल्ले से चल रहा है. जुगसलाई इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार (3 drugs peddler) किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि जो महिला करीब एक साल पहले ड्रग्स के केस में जेल से छूटी थी, दोबारा वो नशे का कारोबार करती धरी गई.

3 drugs peddler arrested in Jamshedpur
3 drugs peddler arrested in Jamshedpur
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:06 PM IST

जमशेदपुरः शहर में नशे का कारोबार (Drug Trade) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में सौदागर लगातार इलाके के युवाओं को इसकी जद में ले रहे हैं. भले ही पुलिस ड्रग्स पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है, कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन आदत ऐसी हो गई है सौदागरों की, ये कारोबार उनसे छोड़ा ही नहीं जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स पेडलिंग का नया चेहराः महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबार, 290 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

जमशेदपुर (Jamshedpur) को नशा मुक्त (Drugs Free) बनाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से नशा का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी के बावजूद नशा का कारोबार किया जा रहा है. जिसे देखते हुए डीआईजी (DIG) के निर्देश पर टास्क फोर्स (Task Force) का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी (Garib Nawaz Colony) में छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधी नौशाद के पास से 240 ग्राम गांजा (Weed), महिला शमीमा बेगम के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से 89 ग्राम गांजा, 33 कोरेक्स (Corex), व्हाइटनर (Whitener) 10, निटरोसेन-10 (Nitrosun 10) के 7 टैबलेट्स बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

मामले का खुलासा करते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में एक महिला और उसका एक साथी साल 2020 में नशा का कारोबार करने के मामले में रंगेहाथों पकड़े थे, इस मामले में उन्हें जेल भी भेजा गया था. जनवरी 2021 में जेल से छूटने के बाद फिर से इनकी ओर से गांजा और अन्य नशीला पदार्थ बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स मुक्त होगा जमशेदपुर और सरायकेला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल

बहुत घातक है ये केमिकल नशा

व्हाइटनर घातक केमिकल से बना होता है. इसको स्टूडेंट्स नशे के रूप में लेते हैं. इसका नशा बेहद घातक होता है. आजकल नशा के लिए एविल (Avil) का इंजेक्शन, थिनर (Thinner), पंक्चर जोड़ने वाला सोल्यूशन, व्हाइटनर (Whitener) आदी का नशा भी बढ़ रहा है. इसके अलावा एन-टेन टैबलेट और व्हाइटनर नशा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये सभी केमिकल नशा के दर्जे में आते हैं. आजकल खासकर युवा वर्ग इसके आदी होते जा रहे हैं.

जमशेदपुरः शहर में नशे का कारोबार (Drug Trade) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में सौदागर लगातार इलाके के युवाओं को इसकी जद में ले रहे हैं. भले ही पुलिस ड्रग्स पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है, कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन आदत ऐसी हो गई है सौदागरों की, ये कारोबार उनसे छोड़ा ही नहीं जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स पेडलिंग का नया चेहराः महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबार, 290 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

जमशेदपुर (Jamshedpur) को नशा मुक्त (Drugs Free) बनाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से नशा का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी के बावजूद नशा का कारोबार किया जा रहा है. जिसे देखते हुए डीआईजी (DIG) के निर्देश पर टास्क फोर्स (Task Force) का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी (Garib Nawaz Colony) में छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधी नौशाद के पास से 240 ग्राम गांजा (Weed), महिला शमीमा बेगम के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से 89 ग्राम गांजा, 33 कोरेक्स (Corex), व्हाइटनर (Whitener) 10, निटरोसेन-10 (Nitrosun 10) के 7 टैबलेट्स बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

मामले का खुलासा करते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में एक महिला और उसका एक साथी साल 2020 में नशा का कारोबार करने के मामले में रंगेहाथों पकड़े थे, इस मामले में उन्हें जेल भी भेजा गया था. जनवरी 2021 में जेल से छूटने के बाद फिर से इनकी ओर से गांजा और अन्य नशीला पदार्थ बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स मुक्त होगा जमशेदपुर और सरायकेला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल

बहुत घातक है ये केमिकल नशा

व्हाइटनर घातक केमिकल से बना होता है. इसको स्टूडेंट्स नशे के रूप में लेते हैं. इसका नशा बेहद घातक होता है. आजकल नशा के लिए एविल (Avil) का इंजेक्शन, थिनर (Thinner), पंक्चर जोड़ने वाला सोल्यूशन, व्हाइटनर (Whitener) आदी का नशा भी बढ़ रहा है. इसके अलावा एन-टेन टैबलेट और व्हाइटनर नशा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये सभी केमिकल नशा के दर्जे में आते हैं. आजकल खासकर युवा वर्ग इसके आदी होते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.