ETV Bharat / city

तमिलनाडु में काम कर रहीं जमशेदपुर की 20 बेटियां लौटेंगी घर, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने की पहल - 20 girl of Jamshedpur will return from Tamil Nadu

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर और चाईबासा की बीस से ज्यादा बेटियां तमिलनाडू के तिरूपूर के बेस्ट कार्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करती हैं. सभी अपना घर लौटना चाह रही है, लेकिन प्रबंधन उन्हें लौटने की अनुमति नहीं दे रहा है. बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी की पहल पर सभी को वापस लाया जा रहा है.

20 girls of Jamshedpur working in Tamil Nadu
जमशेदपुर की 20 बेटियां लौंटेंगी घर
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:01 AM IST

जमशेदपुर: एक बार फिर बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी की पहल पर तमिलनाडु के तिरूपूर में एक कंपनी में काम करने वाली बीस बेटियां वापस अपने घर लौटेंगी. इसको लेकर तिरूपूर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर और चाईबासा की बीस से ज्यादा बेटियां तमिलनाडू के तिरूपूर के बेस्ट कार्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करती हैं. सभी अपना घर लौटना चाह रही है, लेकिन प्रबंधन उन्हें लौटने की अनुमति नहीं दे रहा है. सभी युवतियों को सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर लौटना था, लेकिन स्टेशन से कपंनी प्रबंधन के लोगों ने जाने नहीं दिया.

युवतियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले से पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को भी अवगत कराया, लेकिन वहां से कुछ जबाव नहीं मिलने पर परिजनों ने बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को इस बात से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

कुणाल षाडंगी ने उन युवतियों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार की देर रात तमिलनाडु सरकार को ट्वीट कर मदद की आग्रह की. इस टवीट पर तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ. बीला राजेश ने तिरूपूर जिले के उपायुक्त विजय कार्तिकेयन के इस पर पहल करने को कहा और जिले के उपायुक्त ने बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि वह उन लड़कियों को जल्द वापस घर भेजेगे.

जमशेदपुर: एक बार फिर बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी की पहल पर तमिलनाडु के तिरूपूर में एक कंपनी में काम करने वाली बीस बेटियां वापस अपने घर लौटेंगी. इसको लेकर तिरूपूर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर और चाईबासा की बीस से ज्यादा बेटियां तमिलनाडू के तिरूपूर के बेस्ट कार्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करती हैं. सभी अपना घर लौटना चाह रही है, लेकिन प्रबंधन उन्हें लौटने की अनुमति नहीं दे रहा है. सभी युवतियों को सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर लौटना था, लेकिन स्टेशन से कपंनी प्रबंधन के लोगों ने जाने नहीं दिया.

युवतियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले से पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को भी अवगत कराया, लेकिन वहां से कुछ जबाव नहीं मिलने पर परिजनों ने बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को इस बात से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

कुणाल षाडंगी ने उन युवतियों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार की देर रात तमिलनाडु सरकार को ट्वीट कर मदद की आग्रह की. इस टवीट पर तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ. बीला राजेश ने तिरूपूर जिले के उपायुक्त विजय कार्तिकेयन के इस पर पहल करने को कहा और जिले के उपायुक्त ने बहारागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता कुणाल षाडंगी को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि वह उन लड़कियों को जल्द वापस घर भेजेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.