ETV Bharat / city

मौत का झटकाः 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन की चपेट में आए 2 किसान - पूर्वी सिंहभूम में किसान की मौत

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में दो किसानों ने जान गंवा दी. दोनों किसान हाई टेंशन तार (high tension wire ) की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

2-farmers-died-due-to-11000-volt-high-tension-wire-in-east-singhbhum
दो किसान की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:25 PM IST

जमशेदपुर/बहरागोड़ाः दो किसान अकाल मौत के मुंह में समा गए. एक चूक और विभागीय लापरवाही में दोनों की जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में बहरागोड़ा प्रखंड के जाड़ापाल गांव में 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार (11000 volt high tension wire) की चपेट में आने से दो किसानों की मौत (2 farmers died) हो गई.

इसे भी पढ़ें- जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग दस बजे कांदन सोरेन और बोड़ोज हांसदा खेत में काम करने जा रहे थे. इस क्रम में लकड़ी के सहारे खड़ा 11 हजार वोल्ट का तार (11000 volt high tension wire) टूटकर गिर गया. इस हाई टेंशन तार के गिरने से खेत में बिजली का करंट दौड़ गया. इस करंट की चपेट में कांदन और बोड़ोज आ गए. जिससे दोनों किसानों ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर अपनी जान गंवा बैठे.

इस घटना को लेकर बताया जाता है कि जाड़ापाल गांव के एक टोला का ट्रांसफर खराब हो गया था. इस दौरान एक टोला से दूसरा टोला में लकड़ी का खंभा लगाकर उसके सहारे 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार (11000 volt high tension wire) दौड़ाया गया था. भले ही खराब ट्रांसफर्मर (Transformer) को बदल कर नया लगा दिया गया है. फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) के चलते लकड़ी के खंभे (Wooden poles) से हाई टेंशन बिजली का तार हटाया नहीं गया था, यही खंभा दुर्घटना का कारण बना, जिसमें दो किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

दो किसानों की अकाल मौत से इलाके में मातम पसर गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में दुख है और इसे विभागीय लापरवाही का नतीजा करार दिया. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर महांती (MLA Samir Mahanti) मौके पर पहुंचे और पूरी घटना और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

जमशेदपुर/बहरागोड़ाः दो किसान अकाल मौत के मुंह में समा गए. एक चूक और विभागीय लापरवाही में दोनों की जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में बहरागोड़ा प्रखंड के जाड़ापाल गांव में 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार (11000 volt high tension wire) की चपेट में आने से दो किसानों की मौत (2 farmers died) हो गई.

इसे भी पढ़ें- जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग दस बजे कांदन सोरेन और बोड़ोज हांसदा खेत में काम करने जा रहे थे. इस क्रम में लकड़ी के सहारे खड़ा 11 हजार वोल्ट का तार (11000 volt high tension wire) टूटकर गिर गया. इस हाई टेंशन तार के गिरने से खेत में बिजली का करंट दौड़ गया. इस करंट की चपेट में कांदन और बोड़ोज आ गए. जिससे दोनों किसानों ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर अपनी जान गंवा बैठे.

इस घटना को लेकर बताया जाता है कि जाड़ापाल गांव के एक टोला का ट्रांसफर खराब हो गया था. इस दौरान एक टोला से दूसरा टोला में लकड़ी का खंभा लगाकर उसके सहारे 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार (11000 volt high tension wire) दौड़ाया गया था. भले ही खराब ट्रांसफर्मर (Transformer) को बदल कर नया लगा दिया गया है. फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) के चलते लकड़ी के खंभे (Wooden poles) से हाई टेंशन बिजली का तार हटाया नहीं गया था, यही खंभा दुर्घटना का कारण बना, जिसमें दो किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

दो किसानों की अकाल मौत से इलाके में मातम पसर गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में दुख है और इसे विभागीय लापरवाही का नतीजा करार दिया. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर महांती (MLA Samir Mahanti) मौके पर पहुंचे और पूरी घटना और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.