जमशेदपुरः टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को स्थित बिरसागढ़ में गुरुवार की रात नानी-नाती का शव बरामद किया गया. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक तीन दिनों से घर बंद था जिसके कारण शव पूरी तरह से डीकंपोज हो चुका है.
जेम्को स्थित बिरसागढ़ के एक घर से गुरुवार की रात नानी-नाती का शव बरामद किया गया. नानी-नाती दोनों एक ही साथ घर में रहते थे. आसपास के लोगों ने दुर्गंध आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के घर से दो दिनों से बदबू आ रही थी. गुरुवार की सुबह से आसपास के रहने वाले लोगों को ज्यादा बदबू आ रही थी. घर तीन दिनों से अंदर से बंद था. जिसके कारण स्थानीय पुलिस प्रासाशन को शव निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जेम्को स्थित बन्द घर से शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है.